कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन की तस्करी का मामला सामने आया है. करतला वन परिक्षेत्र क्षेत्र के मंडल में कई प्रकार के वन्य प्राणियों का बसेरा है. जिसमें से विलुप्त प्रजाति की पैंगोलिन भी शामिल है. पैंगोलिन की कुछ ग्रामीणों द्वारा पकड़कर तस्करी की जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन के साथ 7 तस्करों को पकड़ा है.
करतला वन परीक्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत श्रीमार में पकड़े गए आरोपी पैंगोलिन का खरीदी बिक्री कर सौदा कर रहे थे. इस दौरान वन विभाग के कर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया और आरोपी अपने ही जाल में फंस गए. पकड़े गए आरोपी नीरा सिह, तिलाई डभरा, अवध राम, पीढिया, कपि केतन बांधापाली, ईश्वर टर्की पतरापाली, महात्मा सिह, गोर लाल मंझवार, बजरंग दास रजगमार के रहने वाले है.
कोरबा डीएफओ वेंकट चेलम ने बताया कि पैंगोलिन विलिप्त प्रजाति का है, जो तस्कर खरीदी बिक्री कर तस्करी करने लगे थे. सभी आरोपी पकड़े गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके कब्ज से 7 मोबाइल, 3 बाइक जब्त किया गया है.