खूबसूरत लड़कियां अक्सर लड़कों को अपने प्यार में फंसाकर उनको ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठते हैं. शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने की शिकायतें पुलिस के पास रोज आती है, लेकिन इसमें सच्चाई कितनी होती है, लोग इस बात की चर्चा जरूर करते हैं. अधिकांश मामले तो ऐसे होते हैं, जिनमें पुरुष बेवजह ही ब्लैकमेल का शिकार हो जाते है. पुलिस ने अपील की है कि ऐसे लड़कियों से सतर्क रहें.
मनोज यादव,कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोतवाली पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है, जिसने युवक को अपने प्यार के जाल में फंसा कर लाखों रुपए ऐंठ चुकी थी. दोबारा उसे ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड कर रही थी. जिससे परेशान युवक पुलिस की शरण में पहुंचा और अपनी व्याथा सुनाई. पुलिस ने पैसे लेने पहुंची युवती को ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि खरमोरा निवासी एक युवक ने शिकायत की थी कि रतनपुर की एक युवती ने फेसबुक में दोस्ती के बाद पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और दोनों बीच शारीरिक संबंध बने. इसके बाद युवती उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी. डर के कारण युवक ने युवती के खाते में डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन जमा कराया और फिर बारी-बारी से उसने डेढ़ लाख रुपए नगद भी दिए. उसके बाद भी युवती उसे डरा धमकाकर पैसे की मांग कर रही थी. इससे परेशान युवक ने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने युवक-युवती के बीच बातचीत के फोन टेप किए.
उन्होंने आगे बताया कि जब युवती पैसे लेने कोरबा पहुंची, तब पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. दुर्गेश शर्मा ने ये भी बताया कि युवती के फोन कॉल्स को देखने से इस बात के संकेत मिले हैं कि उसने और लोगों से भी इस तरह की धोखाधड़ी की है. जिसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा. उन्होंने लोगों को ऐसे युवतियों से सावधान रहने की अपील की है. इसके साथ ही ब्लैकमेल का शिकार होने पर पुलिस में शिकायत करने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि ब्लैकमेल करने वाली युवती युवक को काफी परेशान कर रही थी. उसने अपनी कलाई काट लेने, आत्महत्या करने और पुलिस में मामले की शिकायत करने सहित कई तरह की धमकियां दी थी. युवती उसके घर पहुंचकर मारपीट और ब्लैकमेल करती थी. युवक इतने डिप्रेशन में आ गया था कि उसने आत्महत्या करने तक का मन बना लिया था.
सूत्र बताते हैं कि युवती का संपर्क एक ऐसे नेटवर्क से हैं, जिसके लोग इसी तरह युवकों को फंसा कर उनसे पैसे लूटते हैं. पुलिस अब इस युवती का नेटवर्क खंगालने में जुट गई है. उम्मीद है कि जल्द ही उसका शिकार हुए दूसरे युवक और युवती के सहयोगी भी पकड़ में आ सकेंगे.