रायपुर. कांग्रेस आलाकमान ने जिन राज्यों में इस साल चुनाव होने वाला है, उन राज्यों के प्रमुख नेताओं को दिल्ली तलब किया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, रामदयाल उइके, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, मो. अकबर, चरणदास महंत, कवासी लखमा शामिल होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के नेताओं से प्रदेश के सियासी हालात पर चर्चा कर सकते हैं. सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान के नेताओं को भी दिल्ली तलब किया गया है. छत्तीसगढ़ के कुछ नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं कुछ आज शाम पीएल पुनिया के साथ जाएंगे.
कर्नाटक चुनाव के बीच अहम बैठक
अभी कर्नाटक में चल रहे चुनाव में ज्यादातर कांग्रेस के बड़े नेता व्यस्त हैं. इसके बाद भी पार्टी भविष्य की रणनीति को लेकर सक्रियता बनाई हुई है. इस दौरान इन राज्यों के नेताओं से चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी भई ली जाएगी. छत्तीसगढ़ के नेताओं से इस दौरे के दौरान राहुल गांधी के दौरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है.