रायपुर। देश में 17वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में 542 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. जिसके लिए पहले डाकमत पत्र और फिर उसके बाद ईवीएम की गिनती की शुरु हो गई है और वीवीपैट पर्चियों से मिलान किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों के लिए भी सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो गई है. तो आपको यह पता है कि छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर भाजपा कांग्रेस के किन प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी हुई है. यदि नहीं पता तो बस एक क्लिक करने जानिए कौन-कौन है वो उम्मीदवार जिनकी किस्मत EVM में कैद है.
रायपुर
बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से प्रमोद दुबे
बस्तर
बीजेपी से बैदुराम कश्यप और कांग्रेस से दीपक बैज
राजनांदगांव
बीजेपी से संतोष पांडे और कांग्रेस भोलाराम साहू
महासमुंद
बीजेपी से चुन्नी लाल और कांग्रेस धनेंद्र साहू
कांकेर
बीजेपी से मोहन मांडवी और कांग्रेस से बृजेश ठाकुर
सरगुजा
बीजेपी से रेणुका सिंह और कांग्रेस से खेल साय सिंह
रायगढ़
बीजेपी से गोमती साय और कांग्रेस से लालजीत सिंह राठिया
जांजगीर-चांपा
बीजेपी से गुहाराम अजगले औऱ कांग्रेस से रवि भारद्वाज
कोरबा
बीजेपी से ज्योतिनंद दुबे औऱ कांग्रेस से ज्योत्सना महंत
बिलासपुर
बीजेपी से अरुण साव और कांग्रेस अटल वास्तव
दुर्ग
बीजेपी से विजय बघेल और कांग्रेस से प्रतिमा चंद्राकर
बता दें कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरण में चुनाव संपन्न हुआ है. जिसके लिए आज 23 मई को नतीजे सामने आ रहे हैं.