अरविंद यादव,महासमुंद। कोतवाली पुलिस ने एक अनोखे चोर करने गिरोह को पकड़ा है. मारुति ईको वैन के साइलेंसर की चोरी करने वाले चोर गिरोह के 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 20 किलो डस्ट (पैलेडियम) भी जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 4 लाख रूपए आंकी गई है. मारुति ईको वैन के साइलेंसर से कीमती पैलेडियम चुराते थे. जो काफी महंगा रहता है.

एक महासमुंद, 6 यूपी के है निवासी

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी में एक महासमुंद का निवासी है, बाकी सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पूछताछ में चोरों ने अब तक 30 से 35 वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया है. वाहन के साइलेंसर से डस्ट (पैलेडियम) निकालकर बेचा करते थे. दरअसल ईको मारूती वाहन में (पैलेडियम) सबसे ज्यादा पाया जाता है.

इसे भी पढ़ें- प्रेम के बदले मिली ‘सजा-ए-मौत’: पिता ने बेटी की फोन से चैटिंग कर युवक को बुलाया घर, फिर हत्या कर दफनाया शव, एक महीने बाद ऐसे खुला राज.. VIDEO

कार बुकिंग कर वारदात को देते थे अंजाम

यही वजह है कि इन चोरों के निशाने पर ईको मारूती कार ही होते थे. आरोपी इस कार की बाकायदा बुकिंग किया करते थे और मौका देखकर वाहन का सायलेंसर निकालकर उसके अंदर से डस्ट (पैलेडियम) निकाल लिया करते थे. इस बेशकीमती धातू का उपयोग गोल्ड में मिलावट करने में किया जाता है. इसके अलावा अन्य कार्यो में इस धातू का प्रयोग किया जाता है.

मारूती कार में पैलेडियम की होती है ज्यादा मात्रा

पैलेडियम धातू लगभग सभी वाहन के साइलेंसर में डाला जाता है. किसी में कम तो किसी में ज्यादा होता है, लेकिन मारूती की इस ईको कार में इसकी मात्रा ज्यादा होती है. साइलेंसर में इसका उपयोग इसलिए किया जाता, ताकि वाहन की आवाज स्मूथ हो. अब ये चोर महासमुंद पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है.

इसे भी पढ़ें- IAS अफसर की कितनी होती है सैलरी, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं, जानें सब कुछ ?

यूट्यूब से निकला चोरी का आईडिया

पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया है कि इसकी जानकारी इन्हें यूट्यूब से मिली थी. ये अब तक की चोरी के मामले में सबसे अलग तरह की चोरी है. पकड़े गए आरोपियों में गोविंद सिंह, महासमुंद निवासी इस पूरी चोरी का मास्टर मांइड है. इनके खिलाफ पुलिस ने धारा 379, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है.

सुने मौत की कहानी आरोपी की जुबानी

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material