महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी करने वाले 2 आरोपी को पकड़ा है. आरोपी पैंगोलिन को बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे. उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार किया है.

तस्करों का स्वर्ण स्थली बन जिला

महासमुंद जिला वन्य जीव के शिकार और वन्य जीव की तस्करी के लिए तस्करों का स्वर्ण स्थली बन गया है. जिले में लगातार जंगली जानवरों का शिकार होता है. दुर्लभ विलुप्त वन्य जीवों की तस्करी जिले में लंबे समय से जारी है. वन विभाग और पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन तस्करी बदस्तूर जारी है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: इस कंपनी की डायरेक्टर से 87 करोड़ की धोखाधड़ी, 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

पैंगोलिन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

आज बलौदा चौकी क्षेत्र के ग्राम जामपाली में पैंगोलिन के साथ आरोपी नेपाल सिदार और डमरू सिदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पैंगोलिन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. जीवित पैंगोलिन करीब 11 किलो का है. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9/39/51के तहत कार्रवाई की गई है.

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों की कीमत

विलुप्त प्राय दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों की कीमत है. इसी वजह से तस्कर पैंगोलिन की तस्करी कर रहे हैं. एक साल के अंदर पुलिस ने दूसरी बार जीवित पेंगोलिन की तस्करी करते आरोपियों को पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें- ज्यादा दिन नहीं चला अवैध वसूली का खेल: फर्जी तहसीलदार और पत्रकार बनकर व्यापारियों से की उगाही, अब पहुंचे जेल 

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले महासमुंद जिले के बसना पुलिस ने बारनयापारा क्षेत्र से दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी करते 3 तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को पुलिस ने बलौदाबाजार मार्ग के ग्राम चनाट-दलदली के बीच पकड़ा, जहां से उनके पास से जीवित पैंगोलिन बरामद किया था.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22