रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बुधवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई और गृहणियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर केंद्र की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार की विफल नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई का साया भारतीय घरों पर गहराया हुआ है. इसका सबसे अधिक असर गृहिणियों पर पड़ रहा है। ये अनसुनी नायिकाएं, जो परिवार, वित्त और कल्याण के बीच संतुलन बनाती हैं, लगातार बढ़ती कीमतों के तूफान में जूझ रही हैं. यह प्रेस वार्ता गृहिणियों की दुर्दशा और उनकी पीड़ा के सत्य की आवाज़ को बुलंद करने के लिए है.

कांग्रेस नेत्री प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने कहा कि हम गृहिणियों के मौन संघर्षों से आंखें नहीं चुरा सकते. आज उनकी इस दुर्दशा पर मौन साधे प्रधानमंत्री पिछले 10 साल में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी उपाय लागू करने में विफल साबित हुए है, केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी या मूल्य नियंत्रण करने की जगह बड़े उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ पिछले 10 साल में “बैंक लोन राइट ऑफ़” के माध्यम से माफ़ कर चुकी है. गृहिणियों पर “बढ़ती महंगाई” का बोझ: आंकड़े बयां करते हैं.

प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने कहा कि गृहिणियों की पीड़ा को यदि आज कोई समझ रहा है तो वह देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हमारे नेता राहुल गांधी है, जो “नीति संचालित” राजनीति के माध्यम से आम जन की तकलीफ़ों को हल करने का मार्ग प्रदर्शित कर रहें, आज देश भाजपा की मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति के ख़िलाफ़ एकजुटता से लड़ाई लड़ रहा है.

लगातार बन रहा सीमित साधनों में प्रबंधन करने का दबाव

प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने कहा कि सब्जियों की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है. प्याज़ की कीमत भी आसमान छू रही है. वहीं अनगिनत रसोइयों की जीवन रेखा, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें पिछले सालों में बढ़ कर 1050 रुपए तक पहुंच गई है. यह बजट पर काफी दबाव डालती है, जिससे परिवारों को गैस के उपयोग में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. दालों की कीमत में तेज वृद्धि देखी गई है. खाना पकाने का तेल, जो रसोई की एक जरूरी चीज है, इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है. प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने कहा कि खाद्य पदार्थों, ईंधन और बुनियादी जरूरतों जैसी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतें आय वृद्धि को पछाड़ रही हैं, जिससे गृहिणियों के बजट सिकुड़ रहे हैं. उन्हें कई कठिन विकल्पों का सामना करना पड़ता है, अपनी जरूरतों का त्याग करना या अपने परिवारों के लिए भोजन, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की गुणवत्ता और मात्रा कम करना. सीमित साधनों में प्रबंधन करने का लगातार दबाव, बढ़ती कीमतों की चिंता के साथ मिलकर, गृहिणियों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है.

आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की आशा चौहान, प्रगति बाजपेई, सुनीता शर्मा, हाजरुन खान बानो, नीलिमा मिश्रा, सुषमा ध्रुव, पूनम यादव, ममता राय और गंगा यादव आदि भी उपस्थित रहीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक