रायपुर- छत्तीसगढ़ के सांसद बीएसएनएल की सेवाओं से खुश नहीं है. बीएसएनएल की सेवाओं को लेकर सांसदों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. बीएसएनएल ने छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेश के साथ बैठक की. बैठक के दौरान बीएसएनएल ने सांसदों से कई अहम सुझाव भी लिए. इस बैठक में बीजेपी और कांग्रेस के आठ सांसदों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान ही बीजेपी-कांग्रेस के सांसदों ने सर्विसेज को लेकर कई सवाल खड़े किए.
बैठक के दौरान राजनांदगांव से बीजेपी सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि- बीएसएनएल की सेवाओं को लेकर उपभोक्ताओं की काफी शिकायतें आती हैं, लेकिन इन शिकायतों के निराकरण के लिए बीएसएनएल का रिस्पांस टाइम कमजोर हैं. इसे दूर किए जाने की जरूरत है. उपभोक्ताओं और कंपनी के बीच बेहतर समन्वय बनाने की जरूरत है. अभिषेक सिंह ने कहा कि अभी कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां प्राइवेट सेक्टर की टेलीकाॅम कंपनियां कम हैं. उन क्षेत्रों में बीएसएनएल को अपना विस्तार करना चाहिए.
सांसद रमेश बैस ने बीएसएनएल सेवा को लेकर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि- बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क बढ़ाने की बात कहता है, लेकिन शहरों में ही नेटवर्क ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे खुद के घर के भीतर नेटवर्क काम नहीं करता.
बीजेपी सांसद विक्रम उसेंडी ने कहा कि एलडब्लूई क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी का काम धीमी गति से चल रहा है. इसे दुरूस्त किए जाने की जरूरत है. वहीं रणविजय सिंह जूदेव ने कहा कि अंदरूनी इलाकों में बेहद कम मैनपावर के साथ बीएसएनएल काम कर रही है, यदि मैनपावर बढ़ जाएगा, तो स्थिति अच्छी हो जाएगी.