रोहित कश्यप,मुंगेली। कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने अपनी ही सरकार के अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी समेत आधा दर्जन जिला पंचायत सदस्यों ने लोरमी एसडीएम नवीन भगत को हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर मुंगेली कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में कहा गया है कि लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत आम जनता और जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं कर रहे है. इसके अलावा उनके मोबाइल फोन में कॉल करने पर कॉल भी नहीं उठाते. शिकायत में एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वन अधिकार पट्टा वितरण और शासकीय उचित मूल्य के दुकानों के आबंटन में मनमानी राशि लिया गया है. इसलिए इन्हें 3 दिवस के भीतर अनुविभाग लोरमी से हटाया जाए.

जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई दूसरी शिकायत गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री को लेकर है, जिस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. वही तीसरी शिकायत में पटवारियों की ग्राम पंचायत मुख्यालय में 6 दिवस उपस्थिति को लेकर की गई है. जिसमें यह भी कहा गया है कि पटवारियों द्वारा नगरीय क्षेत्र लोरमी में खोले गए निजी ऑफिस को तत्काल बंद करने की मांग की गई है. ज्ञापन में साफ तौर पर कहा गया है कि शिकायतों का 3 दिवस के भीतर निराकरण नहीं करने पर लोरमी विधानसभा के क्षेत्र वासियों के द्वारा उग्र धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है.