रोहित कश्यप, मुंगेली। लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने के उद्देश्य से निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया देशभर में शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में भी यह अभियान मंगलवार 4 नवंबर से आरंभ हो गया है। मुंगेली जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने की दिशा में तेजी से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि शपथ पत्र या गणना प्रपत्र में गलत जानकारी देने पर सख्त कार्रवाई होगी, बीएलओ के कार्यों की मॉनिटरिंग होगी और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष अभियान 07 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे और किसी अपात्र व्यक्ति का नाम शामिल न हो। इसके साथ ही मतदाता सूची को पूरी तरह पारदर्शी और सटीक बनाने पर विशेष जोर दिया गया है।

गलत जानकारी देने वालों पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई व्यक्ति शपथ पत्र या गणना प्रपत्र में गलत जानकारी प्रस्तुत करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ चलाया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाएंगे। साथ ही नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से भी फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बीएलओ के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और यदि किसी भी स्तर पर शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा, “निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। किसी भी व्यक्ति को गलत जानकारी देने की अनुमति नहीं होगी। बीएलओ के कार्यों की सघन निगरानी की जाएगी और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि यह प्रक्रिया केवल दस्तावेज़ी औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की एक जिम्मेदारीपूर्ण पहल है। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर योग्य नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित हो और मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन रहे।

नागरिकों से प्रशासन की अपील

मुंगेली जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांचें और यदि कोई त्रुटि दिखाई दे तो समय रहते दावा या आपत्ति दर्ज कराएं। प्रशासन ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना हर नागरिक का अधिकार है, और इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी ही लोकतंत्र की सच्ची मजबूती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H