रायपुर। 27 से 29 दिसंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए भव्य स्तर सरकारी तैयारियाँ जारी है. मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारियों के बाद अब सरकार ने आईएएस, आईएफएस के साथ राज्य सेवा के 14 अधिकारियों को कमान सौंप दिया है. ये अधिकारी आदिवासी महोत्सव के साथ 12 से 14 नवंबर तक आयोजित युवा उत्सव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
इन अधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी