कफ सिरप पीकर नशा करने वाले 3 दोस्तों में से 1 की मौत हो गई, वहीं झोलाछाप डॉक्टर समेत दो गंभीर है और उन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वे जिंदगी और मौत से लड़ रहे है. (एक सुविचार पढ़ने यहां Click करें)
जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बरतोरी की है. बरतोरी निवासी 39 वर्षीय चोलराम कौशिक गांव में ही मेडिकल दुकान का संचालन करता है और झोलाछाप इलाज भी करता है. शुक्रवार की शाम उसके पास फोटो स्टूडियो संचालक खगेश कौशिक 24 वर्ष अपने साथी किशन पारकर 22 वर्ष के साथ आए. झोलाछाप दोनों युवकों से कहा कि उसके पास कफ सिरप है, जिसे पीने से बहुत नशा होता है. ये सुनकर दोनों युवक सिरप पीने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद तीनों ने 100-100 एमएल की दो कफ सिरप को बांटकर पी लिया. Bollywood News: 1. (Bigg Boss OTT विजेता दिव्या अग्रवाल की Hot Photos आपने देखी क्या ?)
उन्हें इससे काफी नशा हुआ और तीनों अपने अपने घर चले गए. कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्होंने परिजनों को कफ सिरप पीने की जानकारी दी. झोलाझाप की तबीयत अधिक बिगड़ गई थी. तीनों को देर रात सिम्स में भर्ती कराया गया. शनिवार की सुबह खगेश कौशिक की मौत हो गई. वहीं झोलाछाप चोलराम व किशन की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले की जानकारी बिल्हा पुलिस को दी गई है. पुलिस ने इसमें जुर्म दर्ज किया है. (Neha Dhupia ने पूल साइड में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, दिखाया अपना बोल्ड अवतार …)
एक मजेदार Cartoon देखने यहां Click करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक