सुशील सलाम, कांकेर. कांकेर जिले के कोकपुर गांव में दिनदहाड़े भालू के घुस आने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. फिलाहाल भालू की तलाश जारी है. इस बीच घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है.


देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक कोकपुर गांव में रविवार को भालू आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गया. सड़कों पर भालू को घुमते देख इलाके में हड़कंप मच गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो चुकी है. अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर भालू की तलाश में जुट गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

