सुदीप उपाध्याय. बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिशूली में अवैध रेत उत्खनन रोकने गए तहसीलदार व उनकी टीम पर रेत तस्करों ने हमला कर दिया.
इस मामले में खुद तहसीलदार विनीत सिंह का कहना है कि बीती रात सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ अवैध रेत तस्करी के मामले में सनावल थाने को सूचना करते हुए घाट पर जा रहे थे. इसी बीच सैकड़ों ट्रकों की लाइन रास्ते में लगी हुई थी टीम घाट तक पहुंच भी नहीं पाई थी कि तभी कुछ लोगों ने तहसीलदार और उनके टीम की वाहन पर हमला कर दिया. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से टीम वापस आने में कामयाब रही. लेकिन शासकीय वाहन को काफी क्षति पहुंची है.
एफआईआर कराने जाएंगे तहसीलदार
इस मामले में तहसीलदार विनीत सिंह ने बताया कि हमला होने के बाद हम वापस अपने घर आ गए थे और अब आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
फिर सक्रिय हुवे रेत तस्कर
अवैध तस्करी का कार्य जिले में फिर से जोरों पर है. यही कारण है कि रेत तस्करी के कार्य में लगे ठेकेदार व उनके सहयोगी अब खुलेआम गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सैकड़ों ग्रामीणों पर शासन प्रशासन ने अवैध रेत तस्करी का विरोध करने पर ग्रामीणों के खिलाफ ही मामला पंजीबद्ध किया है और अब अवैध रेत तस्करों ने अधिकारियों पर भी हमला प्रारंभ कर दिया है.
पुलिस की गतिविधि संदिग्ध
इस मामले में पुलिस की गतिविधि भी संदिग्ध मानी जा रही है. जिला प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि जब तहसीलदार ने थाने में सूचना देने के बाद अवैध रेत तस्करों पर कार्रवाई के लिए निकले थे तो उन्हें सुरक्षा क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई ?.