सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिले के बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में जनता को करोड़ों रुपए की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां गर्मी में पेयजल का संकट होता है. बहने सुबह से लेकर रात तक पानी भरती हुई नजर आती हैं. आज पानी के लिए 104 करोड़ से अधिक की लागत की जल आवर्धन योजना में प्रदान की गई है.

भूपेश बघेल ने कहा कि श्रमिक बस्ती में मजदूर अपने स्वास्थ्य और परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देते, इसलिए मोबाईल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई है.

सबसे ज्यादा सघन बस्ती बिरगांव है, जहां कोरोना काल में अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना सत्यनारायण शर्मा बिरगांव की जनता के लिए हमेशा खड़े रहे. सत्यनारायण शर्मा यहां के विकास के कार्य को लेकर न केवल चिंता जाहिर करते रहे, बल्कि उन्होंने प्रयास भी किए. उसी वजह से आज बिरगांव में बड़ा परिवर्तन आया, यहां सड़के बन रही है. लोगों को पेयजल भी उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बज रहा था जसगीत, कई सफाईकर्मियों को चढ़ी माता, देखे Video

गरीबों को पट्टा दिया

भूमिहीन लोगों को पट्टा देने की योजना शुरू हो रही है. भाजपा की सरकार ने 15 साल में एक भी गरीब को पट्टा नहीं दिया. मोर जमीन मोर मकान योजना का लाभ पट्टाधारियों को जल्द ही मिलेगा.

हमारे गोठान योजना के तहत पशुपालकों के आय में वृध्दि हुई है. सही मायने में गौ माता की सेवा कांग्रेस की सरकार कर रही है. अब गोबर बेचकर मोटर साइकिल खरीदी जा रही है.

सीएम ने की पांच घोषणाएं

  1. जिला सहकारी बैंक की एक शाखा बिरगांव में खोली जाएगी.
  2. सीएसआईडीसी के जमीन में कब्जाधारियों को पट्टा दिया जाएगा, शासकीय नियमानुसार जितनी भूमि कब्जाधारियों के लिए निर्धारित की गई है, उतने पर ही पट्टा दिया जाएगा. उससे ज्यादा की जमीन पर कब्जा करने वालों को शासन स्तर पर अनुमति लेनी होगी.
  3. बिरगांव के कॉलेज को नंदकुमार पटेल के नाम पर करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की.
  4. बिरगांव में भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोला जाएगा.
  5. स्वच्छ पेयजल बिरगांव वासियों को उपलब्ध कराया जाएगा.