रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन से सियासी घमासान मचा हुआ है. प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा हाई है. टीएस सिंहदेव और बृहस्पत सिंह का विवाद सड़क से लेकर सदन तक गूंज चुका है. मंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा से बाहर निकल जाने का मामला हाई कमान तक जा पहुंचा है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. उनसे जवाब मांगा जाएगा. पुनिया ने दावा किया है कि कल तक इस विवाद का समाधान हो जाएगा.
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि टीएस सिंहदेव सदन के बाहर चले गए, हम उनकी भावनाओं को समझते हैं. जो भी आरोप उन पर लगाए हैं, उसे ध्यान में रखते हुए विधायक बृहस्पत सिंह को आज कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाएगा. कल इस समस्या का समाधान हो जाएगा. पुनिया से सवाल पूछा गया कि क्या सरकार की तरफ से भी कोई कार्रवाई की जाएगी, उस पर उन्होंने कहा कि वो सदस्य या सरकार की तरफ से देख लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में @TS_SinghDeo पर आरोप लगाने वाले विधायक को कारण बताओ नोटिस देकर कार्यवाई की जाएगी…कल तक मामला सुलझा लिया जाएगा– @plpunia @INCChandigarh pic.twitter.com/VxY56Qkv7a
— रंजीता झा डडवाल Ranjeeta Jha Dadwal (@ranjeetadadwal) July 27, 2021
दरअसल छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधानसभा में अपनी बात कहकर बाहर निकल गए थे. जाने से पहले बाबा ने कहा था कि मैं भी एक इंसान हूं मेरे चरित्र के बारे में सब जानते हैं. शायद कुछ छिपा हुआ है जिसे अब सामने लाने की कोशिश की जा रही है. मैं नहीं समझता हूं कि मेरी स्थिति ऐसी है कि जब तक शासन की ओर से इस पर स्पष्ट जवाब ना आ जाए मैं इस पवित्र सदन में रहना उचित नहीं समझता.
बता दें कि विधायक कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर 24 जुलाई की रात हमला हुआ था. जिसके बाद 25 जुलाई को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ है. महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. हालांकि विधायक की बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक बृहस्पत सिंह एक साथ नजर आए थे.
- देश में फिर लौट सकते हैं लॉकडाउन के दिन: कई राज्यों के 62 जिलों में बढ़े कोरोना केस, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता
- बृहस्पत-सिंहदेव विवाद मामला: CM बघेल ने बुलाई मंत्री परिषद की आपात बैठक, CM हाउस पहुंचे मंत्री और विधायक, TS के मसले पर होगी चर्चा
इस पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि अभी ज्यादा कुछ कहना सही नहीं होगा. ऐसा उन्होंने भावनाओं में आकर कह दिया होगा. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा के लोग जानते हैं, क्या कैसे रहे हैं. जनता मुझे जानती है. उन्होंने कहा कि हो सकता है बृहस्पति सिंह को मुझसे नाराजगी हो. बाबा लोगों के लिए जो मदद कर सकते हैं, वो करते रहेंगे. सब समय के हिसाब से देखें. कोई भी बात सामने आती है, तो उसका निराकरण भी होता है. पुनिया जो कहेंगे वही होगा. मुझे दिल्ली में कहा जाएगा, तो वहां भी बताउंगा. मैं इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक