रायपुर/बलरामपुर. शक का कोई अंत नहीं. इसे शक ने पति को अपनी ही पत्नी की हत्या करने के लिए मजबूर कर दिया.मामला बलरामपुर का है. यहां शक की वजह से पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली. लेकिन पति ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसी सुसाइड नोट में शक की वजह सामने आई है. लेकिन वह बात कितनी सच है इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी पिछले 6 जनवरी से एक लॉज में ठहरे हुए थे. जहां पहले पति ने पत्नी की हत्या की और फिर खुद मौत को गले लगा लिया.
पुलिस के मुताबिक मृतकों का नाम रीता मिस्त्री और विद्युत विश्वास है. वे पत्नी मूलतः कंचन नगर और पति नेहरू नगर के रहने वाले बताएं जा रहे है.
VIDEO : बस्तर में अनोखी शादी, लड़के ने दो लड़कियों के साथ एक ही मंडप पर रचाई शादी, जानिए इसकी वजह…