रायपुर- राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपी मोटर साइकिल में सवार होकर सूनसान व आउटर के इलाकों में घटना को अंजाम देते थे. मोबाईल से बात करते जा रहे राहगीरों को निशाना बनाते थे. जब्त मोबाइल व एक पायल की कीमत 70 हजार की बताई जा रही है. आरोपियों के विरूद्ध तेलीबांधा थाना में मामला दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया.

तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के सस्ते दाम में मोबाईल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. इस सूचना पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर बताये हुलिये के लड़कों को पकड़कर मोबाईल के संबंध में पूछताछ की गई. पूछताछ में लड़कों ने अपना नाम पंकज कौशल निवासी फाफाडीह गंज रायपुर एवं राहुल द्विवेदी निवासी रामानुजनगर जिला सूरजपुर का होना बताया. मोबाईल के संबंध में गोल मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों टूट गए और अपराध स्वीकार कर लिया.

आरोपियों ने दोपहिया वाहन में घूम-घूमकर रायपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के सूनसान एवं आउटर के इलाकों में मोबाइल से बात करते हुए जा रहे राहगीरों (अधिकतर महिलाओं एवं बुजुर्गों) से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 9 नग मोबाईल फोन एवं 1 जोड़ी चांदी का पायल कीमती लगभग 70 हजार रुपए जब्त किया गया. आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा रायपुर में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया.