रायपुर. डॉक्टर द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी करने का एक मामला सामने आया है. इस में एक शासकीय डॉक्टर पत्रकार को अपने चेंबर से बाहर जाने की धमकी देते हुए और पत्रकार के मोबाइल को छिनते हुए दिखाई दे रहा है.

डॉक्टर साहब में अकड़ भी इतनी कि वो पत्रकार का मोबाइल छिनकर ये कह रहे है कि जाओ, पुलिस वाले को लेकर आना उसके बाद ही तुम्हारा मोबाइल दूंगा.

ये पूरा मामला कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है और ऐसा कृत्य करने वाले इस महाशय डॉक्टर का नाम डॉ.अवधेष कुमार साहू है.

दरअसल सड़क दुर्घटना में घायलों के उपचार को लेकर सवाल पूछे जाने पर नाराज डॉक्टर नाराज हो गए. इस पूरी घटना के बाद मीडिकर्मी एकत्र हुए और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्रित पहुंचे.

जिसके बाद घटना की जानकारी कोटा बीएमओ को दी गई. हालांकि बीएमओ ने पत्रकारों से माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हुआ.

बताते चले कि डॉ.अवधेश पर ऐसे भी आरोप लगते रहे है जिसमें वे ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों से भी ऐसे ही सलूक करते है. पत्रकारों ने बीएमओ से उक्त डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

देखे वीडियो

लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार पर प्रतिष्ठित डॉक्टर ने लगाए ब्लैकमेल के आरोप, सुने बातचीत का पूरा ऑडियो