रायपुर. कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए कोविड का टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के आह्वान के साथ 102 महतारी एक्सप्रेस के 158 कर्मियों ने कोविड-19 का टीका ( 16 जनवरी से 4 फरवरी तक) लगवाया.

पहले चरण में  स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की संजीवनी रूपी 102 महतारी एक्सप्रेस के 158 कर्मियों को भी कोरोना का टीका लगाया गया है. इनमें महतारी एक्सप्रेस के फील्ड अधिकारियों समेत एंबुलेंस कर्मी भी शामिल हैं.

जिन्होंने टीका लगाया गया उनमें बलौदाबाजार, सूरजपुर, दंतेवाड़ा, रायपुर, जशपुर, रायगढ़, धमतरी आदि से सभी कर्मी एक्सप्रेस के ईएमटी,  पायलट और पब्लिक डिलींग अधिकारी  हैं.