सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरों पर हैं. इन रसूखदारों के खिलाफ नगर निगम और पुलिस बड़ी कार्रवाई भी कर रही है. रायपुर नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग करने वाले 99 लोगों का नाम पुलिस के पास भेजा है. जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस ने अब तक अलग-अलग थानों में 24 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. लेकिन एक भी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

रायपुर नगर निगम के उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि अवैध प्लाटिंग मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. नियमानुसार अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण में अधिकतम 7 साल और न्यूनतम 3 साल का सजा निर्धारित है. इसके अलावा एक लाख रुपए आर्थिक दंड भी लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग या बिल्डिंग शिकार हुएलोगों को कई तरह की समस्याएं होती है. मुलभूत सुविधा बिजली, पानी और सड़क के लिए लोग भटकते रहते हैं.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि अवैध प्लाटिंग मामले में रायपुर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई है. हमारे नियत सही है. अभी 99 लोगों का लिस्ट गया है. आगे चलकर यह संख्या 200 के क़रीब होगा. इनमें से लगभग सभी रसूखदार हैं. इनके हौसले बुलंद हैं. इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद अब गलत तरीके से प्लाटिंग करने की हिम्मत नहीं होगी. पहले ये सिटी के बाहर क्षेत्रों में भी गलत तरीके से प्लाटिंग करते थे. उसके बाद शहरों के अंदर घुसने लगे हैं, लेकिन इस पर लगाम लगाया गया. अब एफआईआर का दौर जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus