अमित पाण्डेय, डोंगरगढ़। विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां आज देर शाम मंदिर की सीढ़ियों पर लगे एलईडी टीवी में अश्लील वीडियो (porn video) दिखने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. एलईडी स्क्रीन पर चल रहे अश्लील वीडियो को कई श्रध्दालुओ ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया. जिसके बाद पूरा मामला डोंगरगढ़ थाने पहुंचा.

छत्तीसगढ़ की आराध्य माता बमलेश्वरी मंदिर जो की पहाड़ो पर स्थित है. जहां पहुंचने के लिये श्रद्धालुओं को लगभग ग्यारह सौ सीढ़ियां चढ़ना होता है. वहीं सीढ़ियों के किनारे कई जगह मंदिर ट्रस्ट द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. जिसमें शुक्रवार देर शाम अश्लील वीडियो चलते दिखने से श्रद्धालुओं में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. कई श्रद्धालु अपने परिवार के साथ एलईडी स्क्रीन के सामने थे और मंदिर परिसर में अश्लील वीडियो चलने से अपने आप को शर्मिंदा महसूस कर रहे थे. जिसके बाद कुछ श्रद्धालुओं ने पूरे मामले के शिकायत डोंगरगढ़ थाने पहुंच कर की.

दुर्ग के रहने वाले वरुण जोशी बताते है कि वे डोंगरगढ़ माता मंदिर हमेशा परिवार के साथ आते रहते है इसबार भी वे डोंगरगढ़ माता के दर्शन को पहुंचे थे. लेकिन जब दर्शन करके उतर रहे थे तब उन्होंने अश्लील वीडियो स्क्रीन पर चलता देखा उस समय वहां पर सैंकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ महिलाएं भी मौजूद थी. जिसके बाद उन्होंने मंदिर ट्रस्ट समिति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं मंदिर ट्रस्ट ने भी थाने में मामले की शिकायत की है.