रायपुर. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए नामित कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला सोमवार शाम रायपुर पहुंचे. जहां पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा खेल जगत से जुड़े कुछ दिग्गजों ने भी उनसे मुलातकात की.

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर से छत्तीसगढ़ से घोषित राज्यसभा उम्मीदवार राजीव शुक्ला मूलत: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं. पत्रकारिता से अपना करियर शुरू करने वाले राजीव कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. इससे पहले भी वे तीन बार राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं. राजनीति के साथ-साथ राजीव क्रिकेट के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही हॉकी इंडिया लीग की गवर्निंग बॉडी में भी शामिल हैं.

खेलों को लेकर हुई चर्चा

सोमवार को छत्तीसगढ़ ओलंपक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने राजीव शुक्ला से सौजन्य मुलाकात की. होरा ने राजीव का स्वागत किया. इसी बीच दोनों के बीच खेलो को लेकर बातचीत हुई. होरा ने राजीव शुक्ला को बताया की मुख्यमंत्री भी खेलो में अधिक रूचि रखते हैं. हाल ही में उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का सफलता पूर्वक आयोजन कराया है.

अब प्रदेश में खेलों को मिलेगी नई दिशा

होरा ने राजीव शुक्ला से क्रिकेट के बड़े मैचों का आयोजन करने पर चर्चा की. जिस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े मैच के आयोजन को लेकर वे बीसीसीआई से चर्चा करेंगे. होरा ने कहा कि राजीव शुक्ला के आने से छत्तीसगढ़ में खेलो को एक नई दिशा मिलेगी. प्रदेश की बात केंद्र तक पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें : CG BREAKING: राज्यसभा के लिए रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला ने दाखिल किया नामांकन, CM बघेल, पीएल पुनिया समेत सभी नेता रहे मौजूद…