सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर बैठी बीजेपी पार्टी ने राज्य सरकार पर अवार्ड घोषित न कर इसे खत्म करने का आरोप लगाया था. जिस पर संस्कृति मंत्री अरमजीत भगत ने सफाई देते हुए कहा कि इस बार आवेदन कम आए थे, जो आए थे वो योग्य नहीं थे. फिर आगे आवेदन के लिए समय निर्धारित कर योग्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा.

दरअसल राज्य में इस साल अंलकरण समारोह में संत गुरू घासीदास और मधुकर खेर सम्मान की घोषणा नहीं होने पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अवॉर्ड को कांग्रेस सरकार ने खत्म कर दिया है. इस पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि खत्म नहीं किया गया है, बल्कि ज्यादा आवेदन नहीं आए थे, जो आवेदन आए थे वो योग्य नहीं थे या लेट से भी आवेदन कमेटी के पास पहुंचा. इसलिए घोषणा नहीं किया गया है. फिर से इसके लिए समय दिया जाएगा और आवेदन आने पर आगे चलकर घोषणा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, ममता लांजेवार समेत इन लोगों को मिला सम्मान