रायपुर। सैफ अली खान स्टारर अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. सीरीज के सीन और संवाद को लेकर लोगों में आक्रोश जारी है. अब इस तांड़व की आग छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. हिन्दू युवा मंच ने सीरीज का विरोध जताते हुए कलाकारों का पूतला फूंका है. युवा मंच ने आरोप लगाया है कि सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ाया गया है. एक बार फिर वेब सीरीज की आड़ में घृणा फैलाने का कार्य किया है.

इन तथाकथित सेक्युलर भांड बॉलीवुड वालों द्वारा निर्मित उक्त वेब सीरीज तांडव के प्रदर्शन का ‘हिन्दू युवा मंच’ पूरजोर विरोध करता है. आज हिन्दू युवा मंच ने संगठन प्रमुख गोविंदराज नायडू के नेतृत्व में वेब सीरीज के कलाकारों, निर्देशक का पुतला दहन कर, तांडव पर केवल प्रतिबंध ही नहीं बल्कि इस सीरीज़ के कलाकारों, निर्देशक और कहानीकार को भी गिरफ्तार कर रासुका लगाने की मांग प्रशासन से की है.

संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू ने इस हिन्दू विरोधी वेब सीरीज को बॉलीवुड के कलाकारों एवं कहानीकार का भौंडापन बताकर इसका पूर्णतः एवं इन कलाकारों का आर्थिक बहिष्कार करने की बात कही. इस प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष श्रीकुमार नायर, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, राजा देवांगन, राकेश तिवारी, वीरेंद्र , दिनेश मिश्रा, जय देवांगन, शिवम सिंह, नीरज देवांगन, शरद शुक्ला, अरुण अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, दीपक राजपूत, गोपाल यादव, आलोक खापर्डे, शिवम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.