कबीरधाम। छत्तीसगढ़ पटवारी संघ तहसील बोड़ला ने अनुविभागीय अधिकारी से कलेक्टर नीरज कुमार की शिकायत की है. पटवारी संघ ने इसे लेकर एक शिकायती पत्र दिया है. पटवारी संघ ने आरोप लगाया कि कबीरधाम के कलेक्टर ने पटवारी दिलमोहन निषाद के साथ अभद्रता की, जिससे वो मानसिक रूप से खुद को पीड़ित महसूस कर रहा है. घटना 22 नवंबर की बताई जा रही है.

वहीं छत्तीसगढ़ पटवारी संघ ने दिलमोहन निषाद के निलंबन को वापस लेने की भी मांग की. पटवारी संघ का कहना है कि कलेक्टर अभद्र व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगें. इनका कहना है कि सिर्फ मौखिक शिकायत के आधार पर पटवारी निषाद के ऊपर कार्रवाई की गई. पटवारी संघ ने घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव भी जारी किया.

छत्तीसगढ़ पटवारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो वे 28 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.