Chhattisgarh Election 2023 : पी. रंजनदास, बीजापुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज संपन्न हुआ. इस चुनाव में नक्सली बस्तर में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे पर जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. गंगालूर मार्ग पर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कई नक्सली घायल हुए हैं. जवानों के ड्रोन कैमरे में नक्सली अपने घायल साथियों को कंधे में ढोकर ले जाते दिख रहे हैं.

मुठभेड़ के दौरान जवानों के एंबुश में माओवादी बुरे फंसे. पदेडा में नक्सलियों को मुंह की खानी पड़ी. बता दें कि आज दोपहर विधानसभा चुनाव के दौरान सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच गंगालूर मार्ग पर मुठभेड़ हुई थी. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली उल्टे पैर भागने को मजबूर हुए थे. यह घटना जवानों के ड्रोन कैमरे में कैद हुई है, जिसमें नक्सली घायल साथियों को कंधे में ढो कर ले जाते दिख रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा कि नक्सली काफी संख्या में जवानों पर हमला करने पहुंचे थे. जवानों की फायरिंग में शुरुआती मुठभेड़ में ही 2 नक्सली घायल हो गए और माओवादी उल्टे पैर भाग निकले.

दिनभर सर्चिंग में 13 आईईडी बरामद

वहीं आज बीजापुर जिले में दिनभर सर्चिंग के दौरान जवानों ने कुल 13 आईईडी बरामद किए हैं. मतदान के दौरान मतदान दल और जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने अलग-अलग इलाके में आईईडी प्लांट किए थे. मौके पर बीडीएस की टीम ने बरामद आईडी को निष्क्रिय किया.

देखें वीडियो –