मोबाइल (Mobile) में पत्नी ने दूसरी महिला के साथ पति की फोटो (husband with another woman) देखकर जब पति से सवाल किया तो उसने बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी. बाद में देवर ने भी अपनी भाभी की जमकर पिटाई की. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में पति व देवर के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की.
ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के नगर पंचायत खोंगापानी का है, पीड़िता ने बताया कि उसकी सास सुखबाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, बावजूद इसके वह अपनी सास का पूरा ख्याल रखती है. इसके बाद भी उसके पति मेलू रजक व देवर सेलू रजक के द्वारा मां की देखभाल नहीं करती है, कहकर आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करता है.
जाने पति के अफेयर (Click) के 19 संकेत
- पत्नी के लिए समय ना होना
- बेवजह अपनी पत्नी से झगड़ना
- बार बार अपने फ़ोन का पासवर्ड बदलना
- पत्नी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से आनाकानी करना
- देर रात को चुप चाप किसी से फ़ोन पर बात करना
- हमेशा घर के बाहर जाने के मौके तलाशना
- अचानक से पति का खुद पर बहुत ध्यान देने लगना
- अकेले – अकेले मुस्कुराते रहना
- पति को बार – बार किसी अनजाने नंबर से फ़ोन आना
- अपने स्वभाव के विपरीत पत्नी पर प्यार लुटाने लगना
- पत्नी के तकलीफ या दुःख से रत्ती भर भी फर्क ना पड़ना
- पति का घर पर कम आना
- आदमी का बात बात पर झूठ बोलना
- बात – बात पर पत्नी को कोसना
- लम्बे – लम्बे समय तक पति का फ़ोन बिजी बताना
- पति द्वारा क्रेडिट कार्ड और बैंक के डिटेल्स को छुपाना
- पत्नी को नज़रअंदाज करना
- काम के सिलसिले में अक्सर ट्रेवल करना और बीवी को साथ में ना ले जाना
- पत्नी के फ़ोन का जवाब ना देना
उसने बताया कि घटना दिवस 14 सितंबर को रात्रि 11 बजे वह अपने पति के मोबाइल को देख रही थी, तभी पति की अज्ञात महिला के साथ तस्वीर देखकर उसने पति से महिला के विषय में पूछा तो वह नाराज हो गया और गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए बेल्ट से पिटाई कर दी.
इसके बाद देवर सेलू रजक ने भी हमेशा नाटक करती है कहते हुए उसके साथ मारपीट की. पीड़िता ने आए दिन मारपीट का आरोप लगाते हुए दोषी पति व देवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग अपनी शिकायत में पुलिस से की है.