हेमंत शर्मा, रायपुर।  विधानसभा थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना हुई है. सूने मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित लाखों के जेवर ले उड़े. घटना पिरदा हाउसिंग बोर्ड की है. यहाँ चंद्रकांत साहू के मकान पर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. मकान मालिक की रिपोर्ट पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रकांत साहू पिरदा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अपनी पत्नी और भाई के साथ रहता है. 29 नवंबर को सुबह प्रार्थी चंद्रकांत अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में जगदलपुर चला गया था. घर मे भाई अजय कुमार साहू था, जो 30 नवंबर को दोपहर के समय धमतरी गया था. 2 दिसंबर को रात 3 बजे के आसपास जब चन्द्रकांत अपने घर वापस आया तो मेन गेट की सिटकिनी टूटी हुई थी. कमरे के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पडा था और आलमारी का लॉक खुला था. सामानो का मिलान किये तो सोने की अंगुठी 12 नग, रानी हार 1 नग, नेकलेस 8 नग, कंगन 1 नग, चैन 2 नग, मंगलसूत्र 1 नग, सिक्का 1 नग, झुमका 2 नग, सोने का टाप्स 2 नग, बिदिंया 1 नग, चांदी का पायल, ब्रेसलेट, चैन जुमला करीब 90 तोला नगदी रकम करीब 12,000 रूपये कुल से 7 लाख का समान पार था.


बता दें कि प्रार्थी के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए है. फुटेज में तीन लोग दिख रहे है इसमें से एक ने अपने हाथ मे पत्थर रखा हुआ है. इससे ये संभावना जताई जा रही है कि ये पत्थर गैंग के सद्स्य हो. पिछले साल पत्थर गैंग ने शहर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे..गैंग के सदस्य पत्थर इसलिए रखे होते है कि चोरी के समय अगर कोई आ गया तो वो उसी पत्थर से फेंककर उसे मारते है.