भिलाई. छत्तीसगढ़ के रणजी खिलाड़ी जतिन सक्सेना पहली बार आईपीएल में पहली बार खेलने उतरेंगे. आईपीएल-2018 के लिए खिलाडिय़ों की हुई. नीलामी में जतिन को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है. वे टीम ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. वहीं बीसीसीआई की नीलामी लिस्ट में शामिल प्रदेश के तीन अन्य खिलाड़ी अमनदीप खरे (बल्लेबाज), सुमित रुईकर (गेंदबाज), शुभम अग्रवाल (ऑलराउंडर) में किसी आईपीएल टीम के फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
भिलाई के सेक्टर 8 में रहने वाले जतिन को बचपन से ही क्रिकेट में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी. फिर क्या था जतिन ने पढ़ाई के साथ साथ अपने कालेज के तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू किया और बहुत मेहनत की आखिरकार जतिन का प्रदेश का पहला खिलाड़ी बन गया है. अब जतिन आईपीएल में सलेक्शन होने के बाद बहुत खुश है और अब वे अपनी टीम को जीत दिलाने के भरपूर कोशिश करेंगे.
रणजी ट्रॉफी 2017-18 के लिए चुनी गई छत्तीसगढ़ की टीम में भिलाई के जतिन सक्सेना को पहली बार शामिल किया गया था. जतिन ने 6 मैचों में चार अर्धशतक जमाए है. उन्होंने कुल 324 रन बनाए और तीन विकेट भी झटके थे. इससे पहले जतिन मध्यप्रदेश की रणजी टीम के सदस्य रह चुके हैं और वे अपना पहला रणजी मैच वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश की ओर से खेला था.
वही जतिन के आईपीएल में सलेक्शन होने के बाद उनके घर वाले बहुत खुश है और अब जतिन और अच्छे मुकाम पर पहुचने के कामना कर रहे है और देश का नाम रोशन करने की बात कह रहे है.