रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया गया है. 2005 से 2011 बैच के 5 एडिशनल एसपी का तबादला हुआ है. 2011 बैच के अधिकारी सचिन्द्र चौबे को सुकमा एडिशनल एसपी बनाया गया है. 2005 बैच के कमलेश्वर प्रसाद चंदेल को भिलाई में रेडियो एएसपी, 2005 बैच नीरज चंद्राकर नारायणपुर एएसपी, 2009 बैच के जयंत वैष्णव को रायपुर पुलिस मुख्यालय एएसपी और 2007 बेच की ऋचा मिश्रा को बीजापुर का एडिशनल एसपी बनाया गया है. इस संबंध में गृह विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया है.