रायपुर. बालोद के रनचिराई थाने में चोरी का एक अनोखा मामला दर्ज किया गया है. इसमें अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, चना दाल, निरमा समेत अन्य सामान की चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है.
पूरा मामला ग्राम जरवाय आंगनबाड़ी केंद्र का है. श्रीमती पुष्पा साहू ने यहां चोरी की ये रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. मजेदार बात ये है कि ये चोरी 5 जनवरी 2020 को हुई है. लेकिन इसकी रिपोर्ट थाने में आज 3 फरवरी को दर्ज की गई है.
जाने क्या-क्या हुआ है चोरी
- अरहर दाल 5 किलो
- दड़द दाल 5 किलो
- मूंग दाल 5 किलो
- चना दाल 5 किलो
- खाने का तेल 2 किलो
- निरमा 1 किलो
- झुरगा बीज 2 किलो
- चना 3 किलो
- गुड़ 5 किलो
- सोयाबीन बड़ी 2 किलो
- गैस सिलेंडर