सत्यपाल सिंह,  रायपुर। पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दे दी है. लल्लूराम डॉट. कॉम से बातचीत में गृहमंत्री ने कहा, कि फिलहाल भर्ती प्रकिया को रद्द कर दी गई. लेकिन परीक्षा दे चुके किसी भी अभ्यर्थी का नुकसान होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने जो प्रकिया पूरी कर ली है, उसके बाद का अवसर उन्हें प्रदान किया जाएगा. इसके साथ अब 22 सौ 59 में पदों की जगह 3 हजार पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए पुलिस विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं.

देखिए मंत्री ताम्रध्वज साहू से पूरी बातचीत 
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WGRBNJJxeww[/embedyt]

बता दे कि शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में बताया गया कि 29 दिसंबर 17 को विभाग की ओर से जिला पुलिस बल में 2259 आरक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इन पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल आरक्षक (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2007 में संशोधन संबंधी 21 फरवरी 18 के तहत भर्ती प्रक्रिया हुई. विधि विभाग ने 29 जुलाई 19 को अभिमत दिया है कि इस भर्ती नियम के आधार पर आरक्षकों की नियुक्ति को वैध नहीं होगी, जिसको ध्यान में रखते हुए आरक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है.