टुकेश्वर लोधी, आरंग(रायपुर)। छत्तीसगढ़ में पुलिस के जवानों पर कोरोना का कहर टूट रहा है. रोजाना पुलिसकर्मी अब संक्रमित मिल रहे हैं. ताजा मामला रायपुर जिले के आरंग से सामने आया है. जहाँ आरंग थाना से संबंधित डायल 112 के 5 कर्मियों और उनके परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 में तैनात एक पुलिसकर्मी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण आरंग के सरकारी अस्पताल में रेपिड किट के द्वारा कोरोना टेस्ट किया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे पुलिस स्टाफ का टेस्ट किया गया. टेस्ट में डायल 112 में तैनात 3 पुलिसकर्मी, 2 ड्राइवर और उनके परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  एक संक्रमित पुलिसकर्मी की पत्नी, बेटी के अलावा बेटा जो अम्बिकापुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है पॉजिटिव पाया गया है. वही एक पुलिसकर्मी की पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

संक्रमितों को रायपुर स्थिति कोविड-19 हॉस्पिटल भर्ती करा दिया गया है. वहीं आरंग थाने को सील कर दिया गया. वहीं संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अन्य लोगों का टेस्ट किया जाएगा.