रायपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) 10वीं और 12वीं रिजल्ट दोपहर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और12वीं की परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. नजीजे जारी होने के दौरान बोर्ड के अध्यक्ष गौरव दि्वेदी, सचिव व्ही के गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस वर्ष के नतीजों की बात करें तो 10वी में 68.20 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. इसमें छात्राएं 70 प्रतिशत छात्र 65 प्रतिशत पास हुए है. वहीं 12 वीं में 78.45 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे.
नतीजें देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
ये है टापर्स
12 वीं में योगेंद्र वर्मा टॉपर मुंगेली ने टॉप किया है. योगेंद्र ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. 10वीं में निशा पटेल टॉप किया है जो मूलतः रायगढ़ की रहने वाली है. निशा को कुल 99.33 प्रतिशत मिले है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर पहले खबरे आ रहीं थी कि बोर्ड 10वी, 12वीं का रिजल्ट 20 मई को घोषित करेगा. प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनो बोर्ड क्लास के परीक्षाओं के नतीजें एक साथ जारी किए गए है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 3,79,136 रेगुलर और 7666 प्राइवेट स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 2,51,555 रेगुलर और 9627 प्राइवेट शामिल हुए थे.
सीजीबीएसई 12वीं और 10वीं के परीक्षा रिजल्ट 2019 को ऑनलाइन कैसे करें चेक-
- सबसे पहले इस साल सीजीबीएसई 12वीं और 10वीं के परीक्षा देने वाले उम्मीदवार छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं.
- सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें मौजूद सीजीबीएसई 12वीं और 10वीं परीक्षा के रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले स्टेप में आपकी स्क्रीन पर एक और पेज के खुलेगा, जिसमें छात्र-छात्राएं रोल नंबर, रजिट्रेशन आईडी और स्कूल कोड जैसी डिटेल भर कर दिए गए सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
- सबमिट करने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ बोर्ड (सीजीबीएसई) 12वीं और 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 2019 आपके सामने पेश हो जाएगा.
- इसके बाद छात्र-छात्राएं सीजीबीएसई (CGBSE) 12वीं और 10वीं कक्षाओं के रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें.
नतीजों के लिए यहां करें क्लिक
बता दे कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद अगर वेबसाइट नहीं खुल रही हैं तो विभाग तो स्टूडेंट्स परेशान न हो, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर सर्च ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है. इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो रिजल्ट कुछ देर बाद चेक करें.