रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर पुलिस ने नशा मुक्त, अपराध मुक्त शहर, गाँव अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान को संभव है…नाम दिया गया. इस अभियान की शुरुआत आज गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कुकुरबेड़ा से की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय यादव भी मौजूद रहे.

विकास उपाध्याय ने कहा कि आज ज्यादातर आपराधिक घटनाएँ नशे की वजह से हो रही है. इसलिए समाज से नशा को समाप्ति के विरुद्ध हमारा यह अभियान है. इस अभियान को सफल बनाने में समाज के ही लोगों की भूमिका अधिक है. हमने पुलिस वालों से भी कहा कि वह लोगों के साथ उनका व्यवहार मित्रवत रहे. इस तरह के अभियान से बढ़ते अपराधों को रोकने में मदद अवश्य मिलेगी. इस अभियान को अन्य क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई है. खास तौर पर राजधानी रायपुर में हत्या और चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में दुष्कर्म, ठगी के मामले भी खूब सामने आ रहे थे. इन मामलों को लेकर गृहमंत्री ने रविवार 22 नवंबर को प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.