जियो के इस प्लान में ग्राहक तीन महीने तक मुफ्त सर्विसेज़ का फायदा उठा सकते हैं.
रायपुर. रिलायंस जियो के आने से कई सारी सर्विसेज़ हमें मुफ्त में मिलती हैं. मुफ्त कॉलिंग और सस्ते डेटा प्लान में भी जियो सबसे आगे है. कंपनी के कुछ प्लान तो ऐसे हैं जिसमें एक बार रिचार्ज कराकर ग्राहक लगभग पूरा साल मुफ्त में कॉलिंग की सुविधा पा सकते हैं, जिसे Jio ने Long Term Pack कैटेगरी में रखा है. इस प्लाम में जिसमें ग्राहकों को 360 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. मगर हम बात कर रहे हैं जियो के ऐसे प्लान की जिसमें ग्राहक 449 रुपये रिचार्ज पर तीन महीने तक मुफ्त सर्विसेज़ का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में डिटेल में जानत हैं.
इन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं ग्राहक
इस प्लान में ग्राहकों को 449 का रिचार्ज कराना होगा, जिसकी वैलिडिटी 91 दिन (3 महीने) की है. इस प्लान में ग्राहक को प्रति दिन 1.5GB डेटा यानी कि 91 दिनों में 136.5 डेटा मिलेगा. प्लान में अनलिमिटेड (100 प्रति दिन) SMS का फायदा भी दिया जाएगा. इसके अलावा कॉलिंग सर्विस की बात करें तो ग्राहक 449 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं.
‘सुपर ऐप’ लाने की तैयारी में रिलायंस Jio
रिलायंस जियो एक ऐसा प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में है, जिसमें एक साथ आपको 100 से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक कंपनी एक ‘सुपर ऐप’ पर काम कर रही है. इसमें यूजर्स को एक ही जगह पर ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बुकिंग और पेमेंट्स की सुविधाएं मिलेंगी. इस ऐप के आने से अमेजन और वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट पर असर पड़ सकता है.
इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप (IIG) के हेड प्रभु राम ने बताया, ‘जियो डिवाइसेज की हर जगह मौजूदगी से रिलायंस पावरफुल पोजिशन में है. यह अपने यूजर्स के एक व्यापक इकोसिस्टम को एक मल्टी-लेयर्ड फैब्रिक से कनेक्ट कर सकता है और एक वन स्टॉप सुपर ऐप के जरिए कई सर्विसेज ऑफर करने के साथ ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन कनेक्ट हो सकता है.’ उन्होंने कहा कि भारत एक मोबाइल-फर्स्ट नेशन है और तमाम सहूलियतें उपलब्ध कराने वाला एक सेल्फ-कन्टेन्ड ऐप ग्राहकों को खूब पसंद आएगा.