रायपुर। कोरोना महामारी के मद्देनजर आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. क्योंकि पटाखे जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ेगा और फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ने का खतरा है.

आईएमए ने पत्र के जरिए कहा है कि प्रदेश में कोरोना अभी कुछ नियंत्रण की स्थिति में है, लेकिन अभी भी कोरोना के एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है और मरीज लगातार आ रहे हैं. दीवाली त्योहार और अन्य किसी भी प्रकार के फंक्शन के समय पटाखों के जलाने से काफ़ी मात्रा में वायु प्रदूषण बढ़ता है, जो कि फेफड़ों के लिए नुकसान दायक है. कोरोना के मरीज़ों के फेफड़ों में इन्फेक्शन होता है, ऐसे में कोरोना के मरीज़ के फेफड़ों को प्रदूषण की वजह से और नुकसान होगा. सामान्य कोरोना की मरीज़ गंभीर हो सकते हैं.

राजस्थान सरकार ने अध्यादेश लाकर राज्य में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. आईएमए ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि पटाखों की बिक्री पर राज्य में रोक लगाई जाए, जिससे कोरोना बीमारी को फिर से गंभीर होने से रोका जा सके.