रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंजीयन कार्यालय में दलाल सक्रिय है. ये दलाल कार्यालय में इतना हावी हो गए हैं कि आम जनता से लेकर अधिवक्ता तक परेशान हैं. क्योंकि दलाल पहले से ही जमीन खरीदी-बिक्री के लिए रजिस्ट्री का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करा लेते हैं. जिससे आम लोग ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते. यही वजह है कि रायपुर अधिवक्ता संघ ने उप पंजीयक मंजूषा मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर पंजीयन कार्यालय में दस्तावेज पंजीयन के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरु करने और दलाली प्रथा को बंद करने की मांग की है.

अधिवक्ता के मुताबिक दलालों द्वारा पूरे महीने का ऑनलाइन बुकिंग कर लिया जाता है. अभी 31 अक्टूबर तक दलालों ने बुक कर लिया है. जिस कारण वकील और जमीन खरीदी-बिक्री करने वाले परेशान है, क्योंकि ऑनलाईन बुकिंग मात्र 5 से 7 मिनट खुला रहता है. जिसमें दलाल लोग अपना बुकिंग करते हैं, बाकी सब लोग रात 12 बजे से 2 बजे तक परेशान रहते हैं, फिर पता चलता है कि हमारा पंजीयन के लिए ऑनलाइन बुकिंग नहीं हुआ. साइट पर सुधार के बावजूद बिना ऑनलाइन दिखाए बुक हो जाता है.

उनका कहना है कि उप-पंजीयक कार्यालय रायपुर में पंजीयन की कार्यवाही की प्रकिया में निरंतर असुविधा अनियमितता और त्रुटियां हो रही है, जिससे अधिवक्ता और पक्षकार बहुत परेशान हो रहे है. कोरोना वायरस के कारण उपजी परिस्थितियों में सामान्य कामकाज प्रभावित है. हमें इस बात की जानकारी है, लेकिन पंजीयन कार्यालय जैसे सार्वजनिक महत्व के कार्यालय में हो रही विसंगितयां और प्रक्रियागत त्रुटियां कुछ कर्मचारियों और दलाल जैसे लोगों के बीच सांठ-गांठ के कारण संभव हो रहा है. पंजीयन के लिए एडवांस में समय बुक कराने की प्रकिया में हो रही धांधली को समाचार पत्रों में प्रमुखता से उजागर किया गया है. फिर भी इस प्रकार की अनियमितता और लापरवाही निरंतर जारी है.