ललित सिंह ठाकुर,राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक रक्षक ही हैवान बन गया. छुईखदान थाने में पदस्थ एएसआई (ASI) ने नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद सबूत मिटाने हत्या करने का भी प्रयास किया गया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक छुईखदान थाने में पदस्थ ASI नरेंद्र गहीने (50 वर्ष) की घर पर पीड़िता की मां काम करने जाती थी. मां की गैरमौजूदगी में 15 वर्षीय बेटी कभी-कभी उसके घर काम के लिए जाया करती थी. इसी दौरान एएसआई की नियत बिगड़ गई. एएसआई नरेंद्र गहीने लंबे समय से नाबालिग का शोषण कर रहा था.
ASI नरेंद्र गहीने ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. लेकिन बीते दिनों उसने दोबारा दुष्कर्म किया और सबूत मिटाने नाबालिग को जलाकर मारने का प्रयास किया. नाबालिग के पैर पर जलने के भी निशान मिले है. थाना प्रभारी रमेश्वर देशमुख ने इस मामले की पुष्टि की है. पुलिस ने आरोपी एएसआई नरेंद्र गहीने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बीते 14 अगस्त को पीड़िता की मां शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. 16 अगस्त को पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और देर रात एएसआई (ASI) नरेंद्र गहीने को गिरफ्तार कर लिया. आज जेल दाखिल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां एएसआई के घर खाना बनाने जाया करती थी. इसी बीच उसकी बेटी एएसआई के संपर्क में आई थी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक