रायपुर। उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस राजनीतिक उठा पटक के बाद छत्तीसगढ़ में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के उस बयान के बाद राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं के कांग्रेस के संपर्क में होने की बात कही थी. अब उस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पलटवार किया है.
बीजेपी के नेता कांग्रेस के सम्पर्क में- मरकाम
दरअसल जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा था कि राज्य के कांग्रेसी भी हमारे सम्पर्क में हैं. उस पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शुक्रवार की सुबह बड़ा बयान दिया था. मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता कांग्रेस के सम्पर्क में हैं. वक्त आने पर नामों का खुलासा होगा. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के नेता अपने पार्टी से ऊब चुके हैं. भूपेश सरकार की नीतियों, योजनाएं से प्रभावित हुए हैं. जिस कारण बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
डूबती नांव में अब कौन जाना चाहेगा- रमन
अब पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की डूबती हुई नांव में अब कौन जाना चाहेगा. माधवराव सिंधिया से जितिन प्रसाद तक जो भी लोग जा रहे हैं. पार्टी उन्हें सम्हाल नहीं पा रही है. अभी तो ओर भी लोग हैं. कांग्रेस की पूरे देश में जो स्थिति बनी हुई है, उससे उभरने में अब काफी टाइम लगेगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के ढाई-ढाई साल को लेकर सियासी घमासान चल रहा है. 17 जून को भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने वाले हैं. वहीं यूपी में दो दिन पहले ही जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है. अब बीजेपी उन्हें बड़ा तोहफा दे सकती है. जितिन प्रसाद को योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. इसके बाद उन्हें विधानपरिषद के माध्यम से सदन में भेजा जा सकता है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक