सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना के टीकाकरण के लिए तैयारी जोरों पर है. आवश्यक आदेश पहले ही निकाले जा चुके हैं. पहले चरण के टीकाकरण के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है. वैक्सीन को रखने में जितनी क्षमता की ज़रूरत है, उससे 5 हजार ज़्यादा क्षमता हमारे पास उपलब्ध है. ये बातें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कही है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पहली प्राथमिकता में फ़्रंटलाइन वर्कर, सैंपल लेने वाले, सैंपल जाँच करने वाले, कोविड हॉस्पिटल स्टाप, सफ़ाई कर्मी, सभी विभागों में फ्रंटलाइन में काम करने वाले अधिकारी और मीडिया कर्मियों का प्रस्ताव भेजा गया है. हर परिस्थिति में मीडिया ने काम किया है. खतरनाक जोन में रहते हुए लोगों तक निरंतर सूचना पहुंचाते रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए पहले चरण में टीकाकरण करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

टीका फ्री होगा या चार्जेबल

कोरोना टीकाकरण को लेकर केन्द्र सरकार के साथ कई मीटिंग हो गए. कई दिशा निर्देश निकाले गए, लेकिन आज तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि कोरोना वैक्सीन फ़्री में दिया जाएगा या इसका चार्ज होगा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर राज्य में चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में फ़्री वैक्सीन का वादा किया गया था, लेकिन अब तक सभी राज्यों को क्लियर नहीं किया गया है कि टीका उनको ख़रीदना है या फ़्री में दिया जाएगा. कोरोना वैक्सीन फ़्री में दिया जाना चाहिए.