रायपुर। छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ राइडर्स मीट का आयोजन करने जा रहा है। इसमें करीब 350 से ज्यादा राइडर्स हिस्सा लेंगे, वहीं 1 हजार से ज्यादा लोग इवेंट में शामिल होंगे। इसमें दूसरे राज्यों के राइडर्स भी शामिल होंगे। इस आयोजन में न्यूज 24 और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है।

क्लब के आयोजकों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है। आयोजन को मुख्य उद्देश्य रोड सेफ्टी के प्रति सभी को जागरूक करना है। इवेंट का समय सुबह 11 से रात 9 बजे तक रहेगा। इसके वेन्यू पार्टनर होटल तुलिप एरीना है। पूरे कार्यक्रम में यातायात विभाग के विशेषज्ञ यातायात नियमों की जानकारी देंगे। रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही है, जिसके साथ हम जुड़ कर नशे के खिलाफ के जागरूक भी करेंगे।

इवेंट में बहुत सारे मनोरंजन कार्यक्रम होंगे,जिसमें आर्म रेसलिंग, टायर थ्रो, क्विज प्रतियोगिता और धीमी दौड़ है। इसी के साथ स्थल पर ऑफ रोडिंग ट्रैक भी बनाये गए है, जो राइडर्स को रोमांच देंगे। इसके अलावा लाइव म्यूजिक शो होगा और आयोजन के आखरी में डीजे नाइट रखा गया है। इवेंट में फूड और शॉपिंग के भी स्टॉल होंगे। वन और पर्यटन विभाग के भी स्टॉल होंगे, जो आपने विभागों की जानकारी देंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब का गठन 2020 में हुआ था। क्लब में 125 से ज्यादा सदस्य हैं। क्लब के सदस्यों ने बहुत सी राइड की है, जिसमें लेह-लद्दाख, नॉर्थ ईस्ट, राजस्थान और दक्षिण राज्यों तक का सफर कर चुके हैं।