सक्ती। जिले के डभरा थाना क्षेत्र से सामने आए शिक्षक की मौत के मामले में पुलिस जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस प्रकरण में शिक्षक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जिले के डभरा थाना अंतर्गत ठनगन गांव में रहने वाले शिक्षक अनिल भार्गव की कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षक की मौत किसी बीमारी या सामान्य दुर्घटना से नहीं, बल्कि धक्का लगने के कारण नीचे गिरने से हुई थी। रिपोर्ट में सीने में गंभीर चोट और अंदरूनी रक्तस्राव को मौत का कारण बताया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा भार्गव को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआत में महिला पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना स्वीकार कर ली।
पूछताछ में सीमा भार्गव ने बताया कि उसका पति अनिल भार्गव आए दिन शराब के नशे में घर आता था और उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता था। 18 दिसंबर 2025 की रात भी वह शराब पीकर घर लौटा और विवाद करने लगा। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।
इसी दौरान आत्मरक्षा और गुस्से में सीमा ने अपने पति को जोरदार धक्का दे दिया, जिससे वह बाजवट (ऊंचे चबूतरे) से टकराकर मुंह के बल नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसके सीने में गंभीर चोट लगी और मुंह व नाक से खून निकलने लगा। कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पति की मौत के बाद सीमा घबरा गई। उसने शव को कंबल से ढंक दिया और सुबह परिजनों को यह कहकर सूचना दी कि शराब के नशे में गिरने से अनिल की मौत हो गई है। गिरफ्तारी के डर से उसने पुलिस को भी यही कहानी बताई।

हालांकि, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आ गई। कड़ी पूछताछ में महिला अधिक देर तक पुलिस को गुमराह नहीं कर सकी और अंततः अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


