रायपुर. छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों का सफल आंदोलन अब मध्यप्रदेश के शिक्षाकर्मियों को राह दिखाएगा. मध्यप्रदेश के शिक्षा कर्मियों के संगठन अध्यापक संघर्ष समिति ने शालेय शिक्षाकर्मी संघ, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे को नरसिंहपुर में आमंत्रित किया है. जिसमें शामिल होने के लिए वे रवाना हो गए. 

मध्य प्रदेश के शिक्षक नरसिंहपुर पीजी कालेज के स्वामी विवेकानंद आडिटोरियम में इकट्ठे हो रहे हैं. राज्य के शिक्षकों का जमावड़ा 31 दिसंबर को यहां हो रहा है. इसमें शिक्षक छठवें वेतनमान की मांग के साथ साथ तीन वेतन वृद्धि से वंचित किए जाने को लेकर रणनीति बनाएंगे. मध्य प्रदेश के शिक्षक शासन की शिक्षक विरोधी नीति को लेकर भी रणनीति बनाएंगे. खास बात ये है कि शिक्षकों को विधिक राय और सलाह देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विवेक तन्खा भी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे.

छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों के सफल आंदोलन से प्रेरणा लेते हुए मध्य प्रदेश के शिक्षक नेताओं ने शालेय शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे को आमंत्रित किया है. गौरतलब है कि दुबे को कई आंदोलनों को सफलतापूर्वक संचालित करने का अनुभव है.

2017 में भी सरकार की तमाम सख्ती और ज्यादती के बाद भी शिक्षाकर्मियों ने जिस तरीके से रायपुर में अपने आंदोलन को अंजाम दिया. उसने प्रदेश के नौकरशाहों के होश उड़ा दिए थे. इसी से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश अब छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों से आंदोलन के गुर सिखेगा.