रमेश सिन्हा. सरायपाली. जिले के सरायपाली में संचालित एसएमडीसी नर्सिंग होम पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है. दरअसल इस नर्सिंग होम में इलाज कराने आए ग्राम जगत की एक महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी जिसके बाद मृतिका के परिजन एसएमडीसी नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ग्राम जगत के पीड़ित परिवार ने शपथपत्र में बताया है कि एक अगस्त को वह अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज कराने सरायपाली स्थित एसएमडीसी नर्सिंग होम लेकर गया था. जहां ईलाज के बाद गैस्ट्रिक का प्राब्लम बताकर रात में रुकने को कहा गया, जिसपर वह रात में अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में ही रुक गये. इस बीच पेट में पल रहे शिशु के ठीक होने की जानकारी डॉक्टर के द्वारा दी जाती रही, फिर एकाएक शिशु की स्थिति ठीक नहीं होने और जच्चा-बच्चा को बचाने के लिए तत्काल ऑपरेशन करने की जानकारी डाक्टर द्वारा दी गई और आनन-फानन में ही उसका हस्ताक्षर लेकर पीड़ित महिला को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और ब्लड की व्यवस्था करने को कहा गया.
शिशु को नर्सिंग होम में नहीं बचाया जा सका तथा महिला के स्वस्थ होने की जानकारी दी जाती रही, इसी बीच अचानक महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने और रायपुर ले जाने को नर्सिंग होम के डाक्टरों द्वारा कहा गया, जिससे पीड़ित के परिजनों ने रायपुर महिला को लेकर गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, मृतिका के पति का आरोप है कि एसएसडीसी नर्सिंग होम में ही उसके पत्नी की मौत हो गई थी लेकिन वह उसे समझ नहीं पाया और डाक्टर के कहने से रायपुर ले गया.
आरोप है कि रायपुर भेजते वक्त मरीज को ऑक्सीजन भी नहीं दिया गया, जिससे नर्सिंग होम की लापरवाही सामने आई है घटना में मृत महिला के पीड़ित पति मनोहर चौधरी ने मामले की जांच करने की मांग की है.
अस्पताल के संचालक भागेश्वर पटेल से इस संबंध में कई बार उनका पक्ष लेने उनसे संपर्क किया गया, लेकिन वह मीडिया से बचते हुए नजर आएं.
आपके साथ भी किसी अस्पताल में ऐसी लापरवाही हुई है तो हमें इस नंबर पर 9329111133 पर जरूर बताएं, हम आपकी बात जिम्मेदारों तक पहुंचाएंगे.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक