आज दोपहर नगर निगम में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक सांप रायगढ़ महापौर के कक्ष में देखा गया.
नगर निगम के कर्मचारियों ने सांप को देखते ही तत्काल इसकी सूचना महापौर को दी और महापौर ने तत्काल इसकी सूचना रायगढ़ के सर्पमित्र की टीम विनायक एवं उनके सहयोगियों को दी.
जैसे ही महापौर कक्ष में सांप मिलने की सूचना सर्पमित्र की टीम के विनायक को लगी, तत्काल वे अपने साथियों के साथ निगम पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद एक विशालकाय सांप को रेस्क्यू कर सही सलामत जिंदा पकड़ा गया.
विनायक ने बताया कि यह सांप किसी प्रकार से जहरीला नहीं है, चूहे खाने के कारण यह निगम प्रांगण में आया है, इसे सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया है और इससे आगे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.