हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का खेल शिक्षक बैंगलोर में एसबीआई एटीएम ठगी का शिकार हुआ है. अज्ञात ठगों ने क्लोनिंग तैयार कर खाते से दस बार में 80 हजार रुपए पार कर दिया है. पीड़ित शिक्षक ने सरस्वती नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक रविशंकर विश्वविद्यालय में खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत विकाश चंद यूनिवर्सिटी की तरफ से स्पोर्ट्स के बच्चों को कर्नाटक लेकर गए थे. विकाश पहले बैंगलोर के एटीएम से 10 हजार रुपए की निकासी किया. इसके कुछ देर बाद उनके खाते से लगातार पैसे निकलते गए. 10 बार में उनके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए. जब इन्होंने स्टेटमेंट निकाला तो रांची के किसी एटीएम से पैसा निकलना पाया गया है. बता दें कि इससे पहले इसी तरह से एटीएम क्लोनिंग का शिकार कई लोग हो चुके हैं.

इस मामले में सरस्वती नगर टीआई गौतम गावड़े का कहना है कि शिक्षक द्वारा मामले की शिकायत थाने में की गई है जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.

क्या होता है एटीएम क्लोनिंग

ठग स्कीमर नाम के एक डिवाइस का इस्तेमाल कार्ड क्लोनिंग के लिए करते हैं. इस डिवाइस को एक कार्ड स्वैपिंग मशीन में फिट कर दिया जाता है और कार्ड स्वाइप होने पर यह कार्ड की डीटेल्स को कॉपी कर लेती है. इनमें अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी शामिल रहती है. कॉपी किया गया डेटा एक इंटरनल मेमरी यूनिट में स्टोर हो जाता है. जिसके बाद आपके खाते से आसानी से पैसे निकाल लिए जाते हैं.