रायपुर। राजधानी रायपुर में 27 दिसंबर से आयोजित आदिवासी राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुँच चुके हैं. एयरपोर्ट में पुनिया ने पत्रकारों से चर्चा में आयोजन की खूब तारीफ की है. उन्होंने राज्य सरकार को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ को देश-दुनिया में एक नई पहचान मिलेगी.
वहीं उन्होंने CAA और NRC के मुद्दे पर कहा कि मोदी सरकार ने देश का बाँटने का काम शुरू कर दिया है. बीजेपी ने इस मामले में देश में अशांति फैला दी है. देश में जनभावना के विपरीत काम हो रहा है. भाजपा का काम देश को भड़काते रहना है. यही इस वक्त दिखाई दे रहा है. उन्होंने बीजेपी के उन आरोपों पर जवाब दिया जिसमें कांग्रेस पर दंगे फैलाने, विरोध के नाम पर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुँचाने, आगजनी की घटना को अंजाम देने की बात कही गई. पुनिया ने कहा भाजपा जो काम खुद कर रही है वह कांग्रेस के माथे मढ़ रही है. कांग्रेस ने हमेशा गलत चीजों का विरोध किया और हम विरोध करते रहेंगे.