Chhattisgarh State Festival 2025 : रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज छत्तीसगढ़ राज्य अपने गठन के 25 साल पूरा कर लिया है। हमारा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद और माओवाद से मुक्त हो रहा है। मैं देशवासियों को गारंटी देता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा छत्तीसगढ़, हमारा हिंदुस्तान का हर कोना माओवादी आतंक से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, आज अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय हो रहा है।

पहले डॉक्टरों और टीचरों को बम से उड़ा दिया जाता था

पीएम मोदी ने कहा, नक्सलवाद की वजह से अपने 50-55 साल तक जो कुछ झेला वो पीड़ादायक है। कुछ लोग संविधान की किताब का दिखावा करते हैं। सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने दशकों तक आप लोगों के साथ अन्याय किया है। मोदी ने कहा कि नक्सलियों के कारण सड़कों से आदिवासी वंचित रहे। बच्चों को स्कूल नहीं मिले। बीमारों को अस्पताल नहीं मिले। लोगों को बम से उड़ा देते थे। डॉक्टरों और टीचरों को बम से उड़ा दिया जाता था। मोदी ने कहा कि दशकों तक देश में शासन करने वाले आप लोगों को आपके हाल पर छोड़कर, एयर कंडीशन कमरों पर बैठकर अपने जीवन का आनंद लेते थे। मोदी अपने आदिवासी भाई बहनों को हिंसा के खेल में बर्बाद होने के लिए नहीं छोड़ सकता।

जहां बिजली नहीं आती थी, वहां आज इंटरनेट तक पहुंचा

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बने। आपकी जीवन से मुश्किलें कम हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है। जहां बिजली नहीं आती थी, वहां आज इंटरनेट तक पहुंच चुका है। कुछ परिवारों के लिए गैस सिलेंडर सपना होता था। अमीर के घर सिलेंडर आता था तो गरीबों को लगता था कि मेरे घर यह कम आएगा। गैस कनेक्शन आज घर-घर तक पहुंच गया है। अब पाइप के जरिए घर-घर तक सस्ती गैस पहुंचाने का संकल्प लिया है।

25 साल के नए युग का हो रहा सूर्योदय (Chhattisgarh State Festival)

पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ के 25 साल सफर का साक्षी रहा हूं। 25 साल का एक काल खंड पूरा हुआ है। आज अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय हो रहा है। मेरा एक काम करेंगे आप लोग, सब लोग बताइए। अपना फोन निकालिए और फ्लैश जलाइए। ये अगले 25 साल के सूर्योदय का उदय हो गया है। आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उग गया है। मोदी ने कहा कि नई रोशनी नजर आ रही है। यही रोशनी आपके भाग्य का निर्माण करने वाली है।

छत्तीसगढ़ विकास की ऊंचाइयों को छुएगा (Chhattisgarh State Festival)

मोदी ने कहा, साथियों 25 साल पहले अटल जी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को आपको सौंपा था। यह भी संकल्प लिया गया कि छत्तीसगढ़ विकास की ऊंचाइयों को छुएगा। छत्तीसगढ़ के आप सभी भाइयों-बहनों ने मिलकर अनेक उपलब्धियां हासिल की है। जो बीज 25 साल पहले बोया गया था आज यह विकास का वृक्ष बन गया है। आज छत्तीसगढ़ को लोकतंत्र का नया मंदिर, नया विधानसभा मिला है।

छत्तीसगढ़ में युवाओं की एक पूरी पीढ़ी है : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले मुझे एक जनजातीय संग्रहालय को देने का अवसर मिला। 14 हजार करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया तो आपको बधाई। साथियों, साल 2000 के बाद यहां एक पूरी पीढ़ी बदल गई है। यहां युवाओं की एक पूरी पीढ़ी है।

40 हजार किलोमीटर तक सड़कों का पहुंचा नेटवर्क

पीएम मोदी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था तब गांवों तक पहुंचना मुश्किल था। गांवों में सड़कें नहीं थी। आज 40 हजार किलोमीटर तक सड़कों का नेटवर्क पहुंच चुका है। 11 साल में छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे का विस्तार हुआ है। नए-नए एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। मोदी ने कहा कि रायपुर से बिलासपुर पहुंचने में पहले बहुत समय लगते थे। अब यह समय कम हो गया है। छत्तीसगढ़ कभी सिर्फ कच्चे माल के लिए जाना जाता था। आज इंडस्ट्रियल के लिए भी जाना जाता है। यहां के विकास के लिए डॉक्टर रमन सिंह को श्रेय जाता है।

तेज गति से छग को विकास की ओर ले जा रही साय सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि रमन सिंह आज विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। साय सरकार तेज गति से छग को विकास की ओर ले जा रही है। आज मैं बहुत-बहुत पुराने चेहरे देख रहा था। आप भी मुझे जानते हैं। साथियों मैंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। मैं जानता हूं कि गरीब की चिंता और बेबसी क्या होती है। उन्होंने कहा कि जब राज्य के सामने अनेक चुनौतियां थी। मुझे खुशी है कि आज वह विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। विष्णुदेव साय की सरकार छत्तीसगढ़ के विकास को तेज गति से आगे ले जा रही है।

देश की एक बड़ी आदिवासी आबादी छत्तीसगढ़ में : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की एक बड़ी आदिवासी आबादी छत्तीसगढ़ में रहती है। आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास है। उनका योगदान भारत के लिए रहा है। देश को उनके योगदान को जानना चाहिए, इसलिए हम काम कर रहे हैं। आज देश को शहीद वीरनारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय मिल गया। मोदी ने कहा कि इसमें आजादी से पहले 150 साल से ज्यादा समय तक आदिवासी समाज के संघर्ष के इतिहास को दर्शाया गया है। हमारे आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों ने कैसे आजादी की लड़ाई लड़ी। यह संग्रहालय भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

पीएम बोले- हमारी सरकार आदिवासी विरासत की रक्षा कर रही

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, एक तरफ हमारी सरकार आदिवासी विरासत की रक्षा कर रही है। वहीं आदिवासियों के विकास और कल्याण पर भी जोर दिया जा रहा है। आदिवासी ग्राम उत्कर्ष अभियान देश के हजारों आदिवासी गांवों में विकास की नई रोशनी ला रहा है। मोदी ने कहा कि आजाद भारत में आदिवासी इलाकों में 80 हजार करोड़ रुपए के पैमाने पर कभी काम नहीं हुआ। सबसे पिछड़ी जनजातियों के विकास की राष्ट्रीय योजना पीएम जन मन योजना के तहत पहली बार पिछड़ी जनजातियों की हजारों बस्तियों में विकास कार्य किए जा रहे हैं।

मोदी बोले- गारंटी देता हूं हिंदुस्तान का हर कोना माओवाद मुक्त होगा

मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को गारंटी देता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा छत्तीसगढ़, हमारा हिंदुस्तान का हर कोना माओवादी आतंक से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, यहां छत्तीसगढ़ के जो साथी हिंसा के रास्ते पर निकल पड़े थे, वह तेजी से हथियार डाल रहे हैं। कुछ दिन पहले कांकेर में 20 से अधिक नक्सली मुख्य धारा में लौट आए हैं। इससे पहले 17 अक्टूबर को बस्तर में 200 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। बीते कुछ महीनों में ही देशभर में माओवादी आतंक से जुड़े दर्जनों लोगों ने हथियार डाल दिए हैं। इनमें से बहुत लोगों पर लाखों करोड़ों रुपए का इनाम हुआ करता था।

माता-बहनों को अपने बच्चों के लिए रोते बिलखते नहीं छोड़ सकता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं लाखों माता-बहनों को अपने बच्चों के लिए रोते बिलखते नहीं छोड़ सकता। जब आपने हमें अवसर दिया तो हमने भारत को माओवादी आतंक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया। आज इसके नतीजे देश देख रहा है। 11 साल पहले देश के सवा 100 जिले माओवादी आतंक के चपेट में थे। अब सवा 100 जिलों में से सिर्फ तीन जिले ही बचे हैं, जहां माओवादी आतंक का आज भी थोड़ा रुबाब चलाने की कोशिश हो रही है।

11 साल में 4 करोड़ गरीबों को दिए गए पक्के घर

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने हर गरीब को पक्का घर देने का संकल्प लिया है। बीते 11 साल में 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए गए। अब हम तीन करोड़ और नए घर बनाने का संकल्प लेकर चल रहे। 3 लाख 50 हजार से अधिक परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब 3 लाख परिवारों को 1200 करोड़ रुपए की किस्त भी जारी की गई। यह दिखता है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार गरीबों को घर देने के लिए कितनी गंभीरता से काम कर रही। इसी विश्वास के साथ मैं एक बार फिर छत्तीसगढ़ के हर भाई-बहन को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

बस्तर जैसे इलाके में डर का नहीं बल्कि जश्न का माहौल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बस्तर जैसे इलाके में डर का नहीं बल्कि जश्न का माहौल है। वहां बस्तर पण्डुम और बस्तर ओलिम्पिक जैसे आयोजन हो रहे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि जब हम नक्सलवाद जैसी चुनौती के साथ पिछले 25 वर्षों में इतना आगे बढ़े हैं तो इस चुनौती से निपटने के बाद हमारी गति कितनी तेज हो जाएगी। मोदी ने कहा कि आने वाला साल छत्तीसगढ़ के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमें विकसित भारत बनाना है, इसके लिए छत्तीसगढ़ का विकसित होना बहुत जरूरी है। मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से कहूंगा कि यह आपका समय है। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है, जिसे आप हासिल नहीं कर सकते। आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी की गारंटी है कि मोदी हर कदम, हर संकल्प के साथ खड़े हैं। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ और देश को आगे बढ़ाएंगे।

अब लाल झंडे की जगह हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा

पीएम मोदी ने कहा कि नक्सलियों ने बंदूक और हथियार छोड़कर देश के संविधान को स्वीकार किया है। माओवादी आतंक के खात्मे ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है, जहां कभी बम और बंदूकों का खौफ था, वहां हालात बदल गए हैं। मोदी ने कहा कि बीजापुर के टिकपल्ली गांव को 7 दशक बाद पहली बार बिजली मिली है। आजादी के बाद पहली बार अबूझमाड़ के रिकायवा गांव में स्कूल बनाने का काम शुरू हो गया है। जिस गांव को कभी आतंक का गढ़ कहा जाता था, आज वहां विकास की बयार बह रही है। अब लाल झंडे की जगह हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है।